Add To collaction

लेखनी कहानी -20-Apr-2024

शीर्षक - जल बिन कल **** हम सभी कक्षा में बैठे हुए थे हमारी टीचर आते हैं और कहते हैं आज हम सब बच्चों को जन्मदिन कल का पाठ पढ़ाते हैं पाठ पढ़ने से पहले टीचर कुछ बच्चों से सवाल करते हैं और बच्चों से पूछते हैं जल बिन कल का मतलब कौन बता सकता है उसमें से राजू नाम का एक बच्चा खड़ा होता है और मैं बताता है कि जल के बिना कल का सपना बेकार है मास्टर जी कहते हैं। बहुत अच्छा राजू और आओ मैं तुम्हें इस जल के दिन तल पर एक कहानी लघु कथा सुनाता हूं जल तो है सोना, इसे कभी नहीं खोना। धरती पर निवास करने वाली सभी प्रजातियों के लिए प्रकृति की सबसे महत्त्वपूर्ण देन जल है। इस देन को हमें संभाल कर रखना होगा और इसके संरक्षण के लिए हमेशा एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह प्रयास करते रहना चाहिए। सभी जीवों के लिए पृथ्वी पर जीवित रहने के लिए वायु के बाद पानी दूसरा सबसे जरूरी पदार्थ है।  जीवन की शुरुआत से ही पानी इतना महत्त्वपूर्ण है कि दुनिया में सभी प्रमुख सभ्यताएं नदियों के पास ही विकसित हुई। भारत में भी प्रमुख शहरों को विकसित करने में नदियों की अहम भूमिका रही है क्योंकि नदियों के माध्यम से परिवहन बहुत आसान रहा है। आजकल वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर जीवन के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि उन्हें हवा में कुछ जमे हुए पानी के कण और नमी यानी जीवन के लिए सबसे जरूरी तत्त्व मिला था। जल की इतनी महत्ता के बावजूद हमारी भूलों का ही परिणाम है कि आज धरती पर जल संकट खड़ा हो गया है। लगातार बढ़ता प्रदूषण और जल के संचय का अभाव इसके मुख्य कारण हैं। प्रकृति के साथ हमने बहुत खिलवाड़ कर लिया और इसके गंभीर परिणाम हमें अब धीरे-धीरे देखने को मिल रहे हैं। हमारी धरती के जल स्रोत को अगर किसी ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है तो वह है बढ़ता हुआ प्रदूषण। नदियों में बेरोक-टोक प्लास्टिक, कूड़ा-कचरा, कारखानों और फैक्टरियों का गंदा पानी डालने आदि से उनका पानी भी अशुद्ध हो गया है। इतना ही नहीं, जल को प्रदूषित करने के कारण नदियां सूख भी रही हैं। अगर इसी प्रकार हम नदियों-तालाबों आदि को प्रदूषित करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब नदियों का आस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा। मास्टर जी बच्चों को कहानी सुनाने के बाद फिर पूछते हैं बच्चों जल बिन कल से अब तक कहानी में आपने क्या सीखा तब सभी क्लास के बच्चे बारी-बारी से बताते हैं। हम सभी ने यह सीखा जल के बिना हमारा जीवन बेकार है और जल को सरिया प्रदूषण से बचना चाहिए और जल को बचा कर रखना चाहिए और जल को स्वच्छ करके हमें पीने योग्य बनाकर पीना चाहिए और जल ही हमारा जीवन है जल के बिना शायद ही मनुष्य का जीवन नहीं है आओ हम सभी जल बिन कल के सपने को तोड़ कर जीवन में जल को बचाते हैं और जल बिन कल के सपने को झूठ बनाते हैं सच तो जल दिनकर कुछ है ही नहीं ऐसा सभी बच्चे कहते हैं और मास्टर साहब सभी को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं ठीक है बच्चों जल दिन कल बहुत मुश्किल होता है


नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र

   2
1 Comments

Mohammed urooj khan

22-Apr-2024 11:51 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply